हरिद्वार,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएनटीएफ) ने शहर कोतवाली स्थित राजा रोड पर एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन महिलाएं, दो पुरुष व गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं बिहार व बंगाल की रहने वाली हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में संचालक महिलाएं व युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवा रहा है। सूचना पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में संचालक द्वारा महिलाओं और युवतियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाए जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस में औचक छापेमारी की.छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली. पुलिस टीम को जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. मौके से पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कोतवाली में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 मुकदमा दर्ज किया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि होटल के मैनेजर द्वारा बताया गया कि गेस्ट हाउस को एक व्यक्ति द्वारा चमोली द्वारा लीज पर लिया गया है. गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों की रहने वाली उनकी परिचित महिलाओं द्वारा अनैतिक देह व्यापार किया जाता है. उनके द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें महिला और युवती की जानकारी देकर गेस्ट हाउस में बुलाया जाता है. साथ ही उनसे कमीशन लेकर उन्हें महिलाओं और युवतियों के पास भेजा जाता है.