उत्तराखंड, घर के अंदर मिले चार शव मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

0
51

हरिद्वार,बागेश्वर के जोशीगांव एक मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ था जिसके अंदर से बदबू आ रही थी क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी सूचना दरवाजा खोल पुलिस रह गई दंग मिले 4 शव जांच में जुटी पुलिस

मिलि जानकारी अनुसार आज बागेश्वर के जोशीगांव मे एक बंद कमरे से बदबू आ रही थी वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरा खोला तो एक औरत और 3 बच्चों का शव देखकर हर कोई हैरान रह गया वही शव मे कीड़े चल रहे थे जिसको देखकर हर कोई हैरान और परेशान था कि आखिर यह घिनौना काम किसने किया है कौन है वह कातिल वही मकान मालिक गोविंद बिष्ट फरार है उसकी तलाश जारी है

सीओ कंडारी ने बताया कि मरने वालों में मृतक नंदी पत्नी भूपाल राम के अलावा बेटी अंजलि (13), बेटा कृष्णा (7) और डेढ़ साल का भास्कर शामिल है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here