हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बारिश के चलते अलकनंदा नदी पर बन रहा अस्थाई पुल टूट गया जिसके चलते दो मजदुर नदी में बह गए एक ने बचाई जान
मिलि जानकारी अनुसार उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी दुखद घटना सामने आई है बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग श्री बद्रीनाथ में ब्रह्म कपाल के पास अस्थाई पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को 12.40 बजे निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। पुल के गिर जाने से दो मजदूर बह गए थे।