उत्तराखंड, जहरीली गैस के रिसाव से एसडीएम सहित 28लोग अस्पताल मे भर्ती

0
51

हरिद्वार आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव से होने से एसडीएम सहित 28लोग बेहोश हो गए हैं। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस रिसाव की चपेत में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।

कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एनडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में 1 वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा।

रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों का आईसीयू में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here