हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है अभी तो उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल 4 बार आ चुके हैं और हर बार एक नई गारंटी उन्होंने जनता को दी है उत्तराखंड में हर कोई पार्टी अपने पांव जमाने में लगी हुई है ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी ने तो अपना पूरा वक्त उत्तराखंड के लिए ही रखा हुआ है वही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अपनी पार्टी देने के लिए जी जान से लगे हुए हैं वहीं अब आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 4 दिन की उत्तराखंड आ रहे हैं मनीष सिसोदिया 16 दिसम्बर से चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को सिसोदिया तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और यहां से वो हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां वह हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को रात को विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह वह भीमताल में प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए आप पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बताया सिसोदिया यहां से अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। रात विश्राम कौसानी में करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह वह कौसानी में प्रेसवार्ता करेंगे। यहां से वह कौसानी से गरुड और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वो साढ़े 11 बजे बागेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह कांडा गरुड जाएंगे। इस दिन उनका रात विश्राम अल्मोड़ा में ही होगा। 19 दिसंबर को वो 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और इसी दिन शाम को वह रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।