उत्तराखंड, तस्करों ने वन कर्मियों को पीटा वहीं वाहनों पर किया पथराव कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
38

हरिद्वार, उत्तराखंड के खटीमा में तस्करों ने वन कर्मियों को जमकर पीटा वही उनके वाहनों पर पथराव भी किया वन विभाग टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया अन्य नामजद है

मिलि जानकारी अनुसार दक्षिणी जौलासाल रेंज के वन दारोगा गणेश चंद्र जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह वन बीट अधिकारी ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार के साथ सुतलीमठ बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरक्षित वन क्षेत्र की ओर से एक कार एवं कुछ मोटरसाइकिलें आती दिखाई दी। इन सभी को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आठ-दस आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी। समझाने पर भी नहीं माने और दोबारा जंगल में मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। कहा कि जब उनका वाहन देवरी गांव के पास पहुंचा, सभी आरोपितों ने ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here