उत्तराखंड, त्रिवेणी घाट पर तीन युवकों को हुक्का गुडगुड़ते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
74

हरिद्वार, आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर दिल्ली के तीन युवकों को हुक्का गुड गुड आते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तारआरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम के अलावा कोटपा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आजकल बाहर के लोगों ने हरिद्वार ऋषिकेश पवित्र स्थल को गंदगी का ठिकाना बना दिया है कुछ दिन पहले हरिद्वार हर की पौड़ी पर बाहर से आए युवकों ने हुक्का पीना शुरू कर दिया तो कहीं लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हुक्का पीने वालो लोगों की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया वही पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने तीर्थस्थलों को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मिशन मर्यादा शुरू किया है। इसके चलते आज ऋषिकेश पुलिस ने मिशन मर्यादा के चलते पहली कार्यवाही की पुलिस ने देवेंद्र पुत्र एनएन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली-43, आनंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर, नजफगढ़, थाना बाबा हरिदास नगर, दिल्ली तथा अमर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली-43 के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मद्य निषेध क्षेत्र तीर्थनगरी ऋषिकेश में आरती स्थल, तीर्थ स्थलों, गंगा के किनारे व तीर्थ क्षेत्र को चिन्हित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की दोपहर पुलिस टीम ने त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के निकट पार्किंग पर तीन व्यक्तियों को अमर्यादित हरकतें व हुक्का पीकर हल्ला व हुडदंग करते हुए गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here