हरिद्वार, दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटको की कार अचानक खाई में जा गिरी जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही वहां स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकालाराष्ट्रीय राजमार्ग में रूसी बाईपास के समीप
जानकारी के अनुसार पालम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार, योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल सेंट्रो कार डीएल 8 सीएन- 9299 से रविवार को नैनीताल घूमने आए थे। सोमवार को लौटते समय रूसी बाईपास बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस बीच वाहन सवार दो युवक बीच में ही कूद गए, जबकि दो युवक वाहन समेत खाई की और गिरने लगे। गनीमत रही कि कुछ नीचे जाने के बाद पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया। राहगीरों और बाईपास के दुकान संचालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को खाई से निकाल लिया गया। जिन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।