उत्तराखंड, दूसरी शादी में कांटा बनी दो बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पिता फरार

0
74

हरिद्वार, डोईवाला क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती मे एक युवक ने अपनी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद आरोपी फरार हो गया जांच में जुटी पुलिस

मिलि जानकारी अनुसार देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती में कल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बच्चियों की पहचान आंचल (साढ़े तीन साल) और अनुषा (डेढ़ साल) पुत्री जितेंद्र साहनी निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। जितेंद्र यहां कबाड़ बीनने का काम करता है।

आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि जितेंद्र साहनी अपनी पत्नी को बेटा ना होने की वजह से टॉर्चर किया करता था और मारपीट करता था जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई वहीं दूसरी शादी करने के लिए उसकी दोनों बेटी रोड़ा बन रही थी जिसके कारण वह हर समय गुस्से में रहा करता था और बेटियों को जान से मार धमकी देता था आरोपी की उम्र 22 साल बताई जा रही है बच्चियों की नानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

रात को जब आरोपी की मां दुर्गा देवी घर वापस आईं तो अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस के अनुसार, बच्चियों के गले पर निशान पाए गए हैं। प्रथमदृष्टया आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here