उत्तराखंड, देहरादून के पटेल नगर बसंत विहार क्षेत्र में हुई गौकशी और पुलिस के बीच मुठभेड़ दो को लगी पैर में गोली अस्पताल में भर्ती

0
11

हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बदमाशों पर पुलिस भारी पड़ रही है आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है वही आज सुबह के समय पुलिस और गोकशी करने वाले आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपियों के पास से दो तमंचे कारतूस हुए गोकशी में प्रयुक्त चपड़ कुल्हाड़ी और छुरी बरामद की गई

मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह तड़के हरभजवाला टी-स्टेट के पास देहरादून पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने सामने से दो बदमाशों को आते देख चेकिंग के लिए रोका. पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने लगे. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर लगी गोली है. जबकि दूसरे के एक हाथ पर गोली लगी है सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं आरोपी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं. तस्करों ने बसंत विहार और पटेलनगर में पिछले दो दिन पहले गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसएसपी ने दोनों क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here