करोनो को लेकर एक बार फिर देहरादून के डीएम आशीष कुमार ने दिखाई सख़्ती लगातर करोनो के मरीज बढ़ने लगे है जिसके बाद डीएम ने देहरादून के अंदर रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा ऐसा ना करने पर होगा मुकदमा दर्ज होगा त्योहारी सीजन में दुकानों को खोलने पर प्रशाशन ने कोई कार्यवाही नही की थी। अब साप्ताहिक बंदी का पालन करने को फिर से आदेश हुए हैं। दुकानदारों को नियम का पालन करने और नियम का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी है। आदेश में कहा गया है कि सिर्फ आवश्यक सेवाओ जैसे दूध,दवा,पेट्रोल पंप,सब्जी फल आदि की दुकानें ही खुल सकेगी।इसके अलावा अगर कोई दुकानें खुली पाई गई तो दुकानदारों पर सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा।