उत्तराखंड-:नशे के व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया गिरफ्तारी अभियान

0
261

हरिद्वार-:जनपद मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे मादक द्रव्यों एव मादक पदार्थ को रोक थाम के लिए गिरफ्तारी के अन्तर्गत चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्रधिकारी नगर महोदय के दिशा निर्देशन ब कनखल थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे एक टीम गठित कि गयी

मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुराना ठेका जगजीतपुर के पास एक युवक को पुछताछ के दौरान रोका गया पुलिस को उसकी बातों पर शक होने पर तलाशी ली गयी जिसके दौरान युवक के पास से 275ग्राम चरस और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया युवक का नाम चमन पुत्र स्वर्गीय नंदी निवासी नूरपुर पंजेहेडी का रहने वाला जिसकी उम्र 58साल है जिसका आपराधिक इतिहास
मुकदमा सँख्या 37/2009धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
मुकदमा सँख्या 261/2020धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट

पुलिस टीम

विकास भारद्वाज थानाध्यक्ष कनखल
उoनिo राजेंद्र रावत चौकी प्रभारी
जयपाल सिहं , रवींद्र गुस्साई , हरेंद्र सिहं मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here