हरिद्वार , रुद्रपुर मे जुमे की नवाज के बाद उपद्रव करने वाले 5लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही सभी को कोर्ट मे पेश किया और जेल भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर चारो तरह आग भड़की हुई है मुस्लिम समुदाय के लोगो मे भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है वही कल जुमे की नमाज के बाद रुद्रपुर खेड़ा में कुछ लोग एकत्रित होकर सड़क पर उतर गए जिस को रोकने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने वही पुलिस को लाठी फटकार कर भीड़ को इधर-उधर करना पड़ा इसमें कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है प्रवीण कुरेशी उर्फ साबिर पुत्र निवासी भूत बंगला रुद्रपुर, अरबाज निवासी खेड़ा, इरशाद निवासी श्याम टॉकीज रोड, आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप मुकीम निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा सहित डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 5 लोगों के अदा किया गया जिन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया
प्रवीण कुरेशी उर्फ साबिर पुत्र निवासी भूत बंगला रुद्रपुर, अरबाज निवासी खेड़ा, इरशाद निवासी श्याम टॉकीज रोड, आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप मुकीम निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा सहित डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।