हरिद्वार,उत्तराखंड के नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई वही आरोपी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी खुद को हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बता राहा था आरोपी पहले भी इस तरह की धमकी दे चुका है। एसटीएफ आरोपी को देहरादून ला रही है।
मिलि जानकारी अनुसार एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बुधवार को देहरादून स्थित कार्यालय में आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर की आईडी से धमकी भरा संदेश भेजा गया, जिसमें लिखा था कि हम 24 घंटे के भीतर नैनीताल में जगह-जगह बम धमाके करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन लेता है।
आरोपी दिल्ली का रहने वाला है वर्तमान में नितिन मतांतरण कर खालिद नाम से आंध्र प्रदेश में रह रहा है। जांच में यह भी पता चला कि इससे पूर्व नितिन ने अक्टूबर 2022 को नैनीताल कंट्रोल रूम को इस प्रकार की धमकी दी थी। एसटीएफ की टीम ने 20 दिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा सहित अन्य जनपदों में दबिश दी और सीसीटीवी खंगाले।
तलाशी अभियान के दौरान आरोपी नितिन शर्मा उर्फ खालिद को विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया।