हरिद्वार , अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से राज्य में लगातार राजस्व पुलिस को रेगुलर पुलिस में बदलने की मांग उठ रही थी.विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राजस्व पुलिस को खत्म करने की मांग रखी थी, जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया था राज्य सरकार ने प्रदेश में 6 थाने और 20 चौकियों को मंजूरी दे दी थीं वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इनका वर्चुअल शुभारंभ किया। अब पटवारी चौकियों की जगह 6थाने 20 चौकियों ने ले ली है इस दौरान विधायक सुरेश चौहान, विधायक रेणु बिष्ट, विधायक शैला रानी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, पुलिस के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।