हरिद्वार,26 मई 2022 की रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र मे गस्त के दौरान आरोपीयों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था इस दौरान पुलिसकर्मी कि गुलेल से आंख फोड़ दी गई थी जिसके बाद से आरोपी फरार चल राहा था आज एसटीएफ टीम ने नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था
मिलि जानकारी अनुसार शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान एक सिपाही प्रीतपाल पर गुलेल से हमला किया गया था. जिसमें प्रीतपाल की आंख फूट गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, वही आज देहरादून एसटीएफ टीम ने पारदी गैंग के एक और सदस्य को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है आरोपित विक्रम निवासी मेहताब पार्क आगरा उप्र ने गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ दी थी विक्रम काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने पूरी गैंग पर 50 हजार रुपये इनाम रखा था।