हरिद्वार, पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई देहरादून के क्षेत्र सेलाकुई मे कल देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई इस दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया आरोपी देहरादून के क्लेमेंटाउन का बताया जा रहा है जिस पर कई मामले दर्ज हैं आरोपी के पास के एक बजाज पल्सर बरामद वही 315 बोर का देशी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।
मिली जानकारी अनुसार एसएसपी के निर्देश पर देहात क्षेत्र के मांडूवाला में पुलिस चेकिंग अभियान कर रही थी, सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई।
सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसमें पता चला कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज है।बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून हुई है।
बदमाश पर चोरी ,नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार समेत कुल 14 मामले दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल 280 और 315 बोर का देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुए है।