उत्तराखंड, पोस्टर को लेकर गरमाई सियासत

0
72

हरिद्वार, विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर आजकल उत्तराखंड में पोस्टर को लेकर लगातार राजनीति गर्म होती जा रही है कुछ दिन पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के पोस्टर को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था वही आज कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया था जिसमें एक गणेश भगवान की मूर्ति बनी हुई है और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गणेश भगवान के चरणों में बैठे हुए हैं वहीं दूसरी ओर उसी पोस्टर में गणेश जोशी अस्त्र-शस्त्र से हुए 6 बुराइयों पर प्रहार करते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही पोस्‍टर जारी होते ही लोगों की प्रतिकि‍याएं भी सामने आने लगी है, कुछ लोगों ने इस पोस्‍टर पर आपत्ति‍ भी जाहिर की हैा

मिलि जानकारी उत्तराखंड चुनाव को लेकर हर कोई अपने अपने पोस्टर लगा रहा है कहीं भाजपा तो कहीं आम आदमी पार्टी इसी बीच कांग्रेस भी पीछे नही रही कांग्रेस सत्ता परिवर्तन को 3 सितंबर से परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व और उनके नाम के साथ ही चुनाव में जाने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि गणेश गोदियाल के नाम के आगे गणेश को लेकर हरीश रावत जमकर हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं। पहले हर कार्यक्रम से पहले श्री गणेश के जयकारे लगाने का दांव और अब गणेश गोदियाल का भगवान के साथ पोस्टर जारी करना इसी रणनीति का हिस्सा है।

हरीश रावत ने पोस्टर में गणेश गोदियाल को एक योद्धा के तौर पर उतारा है। जो कि ही महिला अपमान ,भ्रष्टाचार और दलबदल, कुशासन और ठप्प पड़ा विकास, महंगाई एवं कोरोना का बढ़ता संक्रमण, बेरोजगारी और गरीबी पर सभी पर हथियार चलाते दिख रहे हैं। पोस्टर में गोदियाल किसी पर सुदर्शन चक्र किसी पर तीर किसी पर त्रिशूल और किसी पर नागपाश चलाते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर से साफ है कि हरीश रावत इन मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। हरीश रावत कांग्रेस और अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण की इमेज को इस चुनाव में बदलने की कोशिश में जुटे हैं।

इस पोस्टर के वायरल होने के बाद से कुछ लोग इसकी बाबई भी कर रहे हैं तो कहीं इसमें देवी-देवताओं के अपमान की बात भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि एक बार पहले भी सोनिया गांधी को कांग्रेस ने देवी का रूप दिया था जिसके बाद जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया था उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को अपमानित करने का किसी को अधिकार नहीं है वहीं कांग्रेस को अपनी कृत्य के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here