उत्तराखंड, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदो पर भर्ती की तैयारी

0
178

हरिद्वार, वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदो पर भर्ती कि तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है विभागीय अधिकारियों के अनुसार जुलाई से भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी इस पर विवाद अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है इसमें योग्यता 12वी पास रखी गई है

मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पद छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जुलाई और अगस्त में फिजिकल होना है। विभाग ने शुक्रवार को ही 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। उम्मीद है कि जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

मनोज चंद्रन, सीसीएफ मानव संसाधन ने बताया कि विभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं। 1218 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हमने अब 894 नए पदों के लिए दोबारा आयोग को अधियाचन भेज दिया है। उसके बाद आयोग अपनी प्रक्रिया शुरू करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here