उत्तराखंड, बागेश्वर बड़ा हादसा 5 लोगों की मौत 15 घायल

0
29

हरिद्वार, बागेश्वर जिले में दो वाहन आपस मे टकरा गई जिसमें 5 लोगों की मौत 1 5लोग घायल हो गए भाई पुलिस की मदद से घायलों को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया

मिली जानकारी अनुसार कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी पर्यटकों की ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और नाले में जा गिरा। इसमें सवार पांच पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में हैं। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का उपचार कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here