हरिद्वार, आज बुल्ली बाई एप्प के मामले में मुम्बई पुलिस ने उत्तराखण्ड से एक और गिरफ्तारी की है। मास्टरमाइंड श्वेता नामक युवती के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर से मयंक रावत नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है।देशभर में प्रतिष्ठित महिलाओं की फोटो ऐप में डालकर उनकी बोली लगाने वालों पर मुंबई पुलिस का शिकंजा कसा तो उसके तार उत्तराखंड से जुड़े मिले। अब तक उत्तराखंड में ऐप को लेकर दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।पौड़ी गढ़वाल के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रावत के पिता सेना में हैं और जम्मू में तैनात हैं. उन्होंने कहा कि रावत दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज से रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में बीएससी कर रहे थे. “ऑफ़लाइन कक्षाओं के कारण वह कोटद्वार में घर पर था
स्थानीय पुलिस को जानकारी देने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी वार्ड-14 की रहने वाली युवती श्वेता सिंह के आवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किए। युवती को रिमांड पर लेने के बाद गोपनीय स्थान पर रखा है और बुधवार सुबह महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी है। बीती एक जनवरी को आरोपी युवती और बुली बाई ऐप ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर नीलामी के लिए पोस्ट की थी। इससे महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी और पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, मामले की मुख्य आरोपी यह युवती ‘बुली बाई’ ऐप से जुड़े तीन सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल कर रही थी।