हरिद्वार, आज झनकट कस्बे में सितारगंज रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मे बुधवार को दिनदहाड़े दो बदमाश बैंक में दाखिल हुए। जिन्होंने चाकू और बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर समेत चार कर्मियों को बंधक बना लिया वहीं पांच लाख की लूट कर फरार हो गए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया
मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दिन में करीब 4.30 बजे के बीच दो बदमाश बैंक में दाखिल हुए। पहले अंदर दाखिल होने वाले ने हेलमेट पहना था ओर हाथ में गन थी, जबकि दूसरे से हाथ में चाकू ओर मास्क पहना था। जिसके बाद बदमाशों ने बैंक मैनेजर और चार कर्मचारियों को भी तमंचे के बल पर बंधक बना लिया जिसके बाद सभी को कैश रूम में ले जाकर बंद कर बाहर से कुंडा बंद कर दिया।
इस दौरान बदमाशों ने बैंक से 4 लाख 83 हज़ार 10 रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। इस बीच कैशरूम में बंद बैंक कमी रविंद्र सिंह ने अपने मोबाइल से बैंक के भवन स्वामी को इस घटना की सूचना दी। जिस पर भवन स्वामी ने पुलिस के 100 नंबर पर जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक बदमाश मौके से भाग चुके थे
पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में बैंक का सीसीटीवी कैमरा व अलार्म काम नहीं कर रहा था। जिसको लेकर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी भी जतायी। बैंक में लूट की घटना के बाद से कर्मी सहमे हुए है। पुलिस के पहुंचने पर भी बदहवासी में उनके मुंह से अावाज नहीं निकल रही थी। महिला कर्मियों का रोककर बुरा हाल था।