उत्तराखंड भारत स्काउटस गाइड्स/ रोवर्स रेंजर्स का निपुण व राज्य स्तरीय कैंप का हुआ रंगारंग समापन,सर्टिफिकेट बांट कर सभी को किया सम्मनित प्रोफेसर सत्येंद्र

0
114

उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड् व रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय निपुण व राज्य स्तरीय टेस्टिंग कैंप का आज मुख्य अतिथि की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ । कैंप के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड्स के प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया।

उन्होंने सभी राजकीय महाविद्यालय से आए लगभग 271 रोवर्स रेंजर्स व 30 से ज्यादा अधिक स्टाफ के साथ मिलकर के वार्ता की, हाल-चाल जाना और कैंप की विभिन्न गतिविधियों से रूबरू हुए।

राज्य स्तरीय निपुण ट्रेनिंग टेस्टिंग कैंप प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपाल पानी में उत्तराखंड राज्य के राजकीय महाविद्यालयो के 20 से भी अधिक महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स पधारे हैं । पांच दिवसीय टेस्टिंग कैंप में नियम प्रतिज्ञा, वर्दी, आंदोलन की जानकारी, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना, रोवर रेंजर चीन, प्रार्थना एवं झंडा गीत, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्काउट गाइड झंडा की जानकारी, कंपास, दिशा ज्ञान, नक्शा बनाना, पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट मैपिंग, बीपी 6, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि आदि के द्वारा परीक्षा प्रभारी डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी व अन्य स्टाफ के द्वारा गहन परीक्षण के बाद सभी को निपुण टेस्ट में सफलतापूर्वक पास कर रिजल्ट घोषित कर दिया। इसके लिए सभी महाविद्यालय के प्राचार्य व सभी स्टाफ, रोवर एस्कॉर्ट लीडर, रेंजर गाइड लीडर बधाई के पात्र है ।

इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अंजलि चंदोला LT Guide ने बताया कि इस राजस्त्तरीय कैंप में राज्य पुरस्कार के रोवर 17, रेंजर्स 23, निपुण कैम्प के लिये 89, रेंजर के 142 कुल 271 रोवर रेंजर इस कैंप में प्रतिभा किया है और राज्य स्तरीय टेस्टिंग परीक्षा का रिजल्ट लॉग बुक आदि चेक करने के बाद शीघ्र ही आउट कर दिया जाएगा ताकि राज्य स्तरीय वाले छात्र राष्ट्रपति रोवर के लिए योग्य हो सके।

इसी अवसर पर कल्पना धामी LT Guide, ऑफिस स्टाफ राहुल जी, रावतजी, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार, जिला कमिश्नर रोवर डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, डॉक्टर दयाधर दीक्षित, डॉ विनोद रावत, देवेश पंत, डा नित्गया, डॉक्टर रेखा, डॉक्टर भट्ट, डॉ किरण त्रिपाठी, डा चंद्रकला, डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार, जो लीडर ऑफ़ द इवेंट व उत्तराखंड के पहले लीडर ट्रेनर in Rover Section है, ने ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here