हरिद्वार, सत्ता की खनक में भाजपा अपने कर्तव्य से पीछे हटती जा रही है वही आज हरिद्वार रोड पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मियों ने राहगीर से सरेआम जमकर मारपीट की इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है एक मंत्री को इस तरह की हरकत करना क्या शोभा देता है
मिलि जानकारी अनुसार आज मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे श्री भरत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार रोड कोयल ग्रांट के समीप युवक शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ विवाद हो गया। इस दौरान ट्रैफिक होने के कारण मंत्री की गाड़ी वहीं रुक गई। जिसके बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई वहीं इससे नाराज हुए मंत्री साहब ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया
जिसके बाद ऋषिकेश कोतवाली में कांग्रेसी नेताओं की भीड़ बढ़ने शुरू हो गई कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री को अपनी गरिमा में रहना चाहिए था कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक तरफा कार्यवाही न करके युवक की बात भी सुननी चाहिए वही कांग्रेश की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भाजपा के नेता भी ऋषिकेश कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि युवक उनकी गाड़ी के सामने खड़ा होकर भद्दे इशारेकर रहा था जिसका मंत्री ने विरोध किया वही जब मंत्री साहब गाड़ी से बाहर निकले तो युवक ने उन पर हमला कर दिया इस हमले में मंत्री जी का कुर्ता भी फाड़ दिया गया और जेब में जो कुछ था वह सब निकल गया वहीं युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा मंत्री ने कहा कि यह एक मंत्री के ऊपर हमला नहीं बल्कि सिस्टम के ऊपर हमला किया गया