उत्तराखंड-:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने 1जुलाई चार धाम यात्रा खोलने का लिया निर्णय

0
101

करोनो वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा था जिसके चलते चार धाम यात्रा भी बन्द थी जिसके चलते आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने 1जुलाई यात्रा खोलने का निर्णय लिया है उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन के मुताबिक फिलहाल राज्य के लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है. इसके लिए श्रद्धालुओं को सम्बन्धित धाम के जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. यात्रा की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यात्रा के लिए आवेदन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर किया जा सकता है. स्थानीय प्रशासन से यात्रा पास जारी होने के बाद ही लोग तीर्थयात्रा कर सकेंगे.

मिलि जानकारी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि चारों धामों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दर्शन होंगे. दर्शन करने के लिए देवस्थानम बोर्ड की ओर से निशुल्क टोकन दिए जाएंगे. दर्शन लाभ के लिए टोकन अनिवार्य रूप से लेना होगा. केदारनाथ में एक घंटे में अधिकतम 80 श्रद्धालु दर्शनलाभ ले सकेंगे. इससे पहले हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने भी चारधाम यात्रा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here