ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल मे आज मुख्यमंत्री रावत ने विधिवत पूर्वक हेलीकॉप्टर हेलीपैड का किया शुभारम्भ वही देहरादून से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत हेलीकॉप्टर के जरीये उन्होने बताया कि अब मरीजो को कोई परेशानी नही होगी और मरीज सीधे जौलीग्रांट से ऋषिकेस एम्स जा सकेंगे और समय के रहते अपना इलाज करा सकेंगे
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रावत ने ऋषिकेश एम्स मे हेलीपैड का शुभारंभ किया उनके साथ एम्स के निर्देशक रवि कांत ने रावत को एयर अमूल्य सेवा बतायी इस मौके पर एम्स के हेल्थ वर्कर ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर के जरिये मरीज के रेस्क्यू का यहां पर डेमो भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने मुख्यमंत्री को एयर अमूल्य सेवा की विशेषताएं बताएं इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं, एम्स के उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।