उत्तराखंड, मुख्यमंत्री रावत ने इलेक्ट्रॉनिक बस को दिखाई हरी झंडी

0
71

हरिद्वार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के वासियों को आज बड़ी सौगात दी है. सीएम रावत ने पांच इलेक्ट्रॉनिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज से राजधानी देहरादून में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू हो गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुई यह सेवा प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा।

मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र रावत ने देहरादून वासियों को इलेक्ट्रॉनिक बसों का तोफा दिया है जिसमे 25 सीटें एवं एक ड्राइवर सीट दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैंप दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर खड़ी करने की सुविधा, वातानुकूलित एवं जीपीएस सिस्टम युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं हर सीट पर यूएसबी पोर्ट, हर सीट पर आपातकालीन बटन एवं इमरजेंसी हैमर, एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 किमी तक सकेगी।

देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि यह इलेक्ट्रॉनिक बसें कई तरीके से खास हैं. जानकारी के मुताबिक, इन बसों में तीन भाषाओं में बस स्टॉप का एनाउंसमेंट किया जाएगा. साथ ही, इनमें कई खास तरीके के आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं.

उत्तराखंड परिवहन निगम अब अपनी बसों में CNG किट लगाने जा रहा है. परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन का कहना है कि इससे तेल की खपत कम होगी और खर्चे में भी कमी लाई जा सकेगी. साथ ही, इससे बसों का संचालन भी बेहतर होगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं दी जा सकेंगी

इस अवसर पर महापौर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सुनील उनियाल गामा, मसूरी विधायक गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here