उत्तराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही है नही लगता कि सरकार रोक पाएगी करोनो को विफल हुई सरकार हर रोज मिल रहे है मरीज नही रुका मौत का आकड़ा के साथ राज्य में इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 11615 हो गई है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 313 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 488 मरीज ठीक होने के साथ ही 7502 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 3924 रह गए है। आज मिले बागेश्वर 02 ,चमोली 01 ,चम्पावत 05 ,देहरादून 73 ,हरिद्वार 122 ,नैनीताल 54 ,पौड़ी 01 ,पिथौरागढ़ 02 ,टिहरी 23, ऊधमसिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले है