हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार फिर से बढ़ने लगा करोनो इस तरह के मामले को बढ़ता देख हर कोई फिर से डरने लगा है प्रदेश में फिलहाल 1495 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, संक्रमितों की रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत दर्ज की गई।
मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1935 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 177, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 16, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में एक-एक, चमोली में तीन, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में चार और ऊधमसिंह नगर में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत दर्ज की गई।