हरिद्वार, राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े शोरूम मे बदमाशो ने करोड़ों रुपय के आभूषण लूट कर फरार हो गए वही पुलिस राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में व्यस्त थी बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली ये घटना सुबह 10 बजे की है जब पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर शोरूम में घुस गए और करोड रुपए की लूट कर ले गए
मिलि जानकारी अनुसार राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम हैं। इसी कार्यक्रम में सभी पुलिस व्यस्त थी। इसी बीच इतनी बड़ी डकैती की घटना हो गई। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई हैं और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने स्वीकार किया है। उन्होंने साफ कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बदमाशों ने यहां बंधक बनाकर इस डकौती की घटना को अंजाम दिया है। गहने न देने पर बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी की पिटाई भी की। माना जा रहा है कि इन डकौतों ने 10 से 15 करोड़ के गहनों पर हाथ साफ किया है। राज्य स्थापना दिवस के दिन डकैती की इतनी बड़ी घटना हो जाने से सनसनी मची हुई है।