हरिद्वार, विकास नगर में पुलिस नेमुखबिर की सूचना पर एक रिसोर्ट में छापा मारा जहा लम्बे समय से देह व्यापार का धंधा चल राहा था जिसका आज पुलीस ने पर्दाफाश किया वही 15 लड़कियों को इस व्यापार से बाहर निकाला पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत मे लिया
मिलि जानकारी अनुसार सोमवार को सीओ स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने होरावाला के एक रिसॉर्ट में छापा मारा। जिसमें देह व्यापार होता पाया गया।
पुलिस ने 15 पीड़िताओं को बरामद किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी पीड़िता हरियाणा की बताई जा रही हैं।