हरिद्वार, कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के जौलीग्रांट के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक आरोपी की जमकर पिटाई कर दी वही हिंदू संगठन के लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक का जुलूस भी निकाला जिसके बाद कोतवाली डोईवाला पहुंचकर हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर नारेबाजी की
मिलि जानकारी अनुसार हिंदू संगठन के लोगों ने एक विशेष समुदाय के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जमकर धुनाई कर दी वही उसके इस मामले में कपड़े तक पड़ गए वही उसका जुलूस निकाला गया हिंदू संगठन के लोगों ने बताया की युवक ने मेडिकल की हिन्दू छात्रा की अश्लील फोटो आदि ली हैं और अब वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी का जौलीग्रांट चौक से लेकर कुछ दूरी तक मुख्य मार्ग पर मारपीट करते हुए जुलूस निकाला गया जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने जाकर युवक को पुलिस को सौप दिया। इस मामले के बाद चलते हैं दूसरे समुदाय के लोग इकट्ठा होगा कोतवाली पहुंच गए जहां हिंदू संगठन और दूसरे समुदाय में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को किसी तरह शांत किया। हिन्दू संगठन के लोगों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाल राजेश साह ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक मिस्सर वाला का बताया जा रहा है।