हरिद्वार, सरकारी विभाग हमेशा सुर्खियों में रहा है कभी ना कभी किसी बात को लेकर कई कमियां पाई गई हैं वही इस बार तो हद ही हो गई सरकारी विभाग का खेल निराला सहायक निर्देशक कांति राम 4 दिन जेल में बंद है और विभाग बेखबर कुंभकरण नींद सोया हुआ है जब सरकारी व्यक्ति अगर 24 घंटे जेल में रह जाता है तो उसकी नौकरी चली जाती है लेकिन यहां तो पिछले 4 दिन से जेल में बंद है
मिली जानकारी अनुसार समाज कल्याण विभाग सहायक निदेशक कांतिराम जोशी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टेहरी गढ़वाल द्वारा सरकारी धन का गबन करने के मामले में 10 तारीख को जेल भेज दिया था लेकिन निदेशालय स्तर से इसकी पुष्टि नहीं कि गई है। कांतिराम जोशी पर विभाग के आइटी सेल के नोडल अधिकारी का पद संभालने के दौरान फर्नीचर घोटाले का भी आरोप है। वर्ष 2017 में आइटी सेल के लिए 98 हजार 928 रुपये के फर्नीचर खरीदे गए थे, लेकिन भुगतान के बाद भी यह फर्नीचर कार्यालय नहीं पहुंचे।तस्दीक कराई जा रही है और शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एल फैनई, सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड,
कांतिराम जोशी टिहरी में वर्ष 2011 से 2013 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनात रहे थे। कांतिराम पर आरोप है कि टिहरी में तैनाती के दौरान उन्होंने विभागीय शिविरों और विभिन्न कार्यों के नाम पर बिना स्वीकृति सात लाख रुपये खर्च कर दिए। इस खर्च का वह ब्यौरा भी नहीं दे पाए।