हरिद्वार, सेल्फी लेने के लिए हर कोई उतावला रहता है जिसको देखो सिर्फ सेल्फी लेने में लगा रहता है ना तो उसको मौत का डर है और ना चोट लगने का पहले भी कई लोगों ने सेल्फी लेने के लिए अपनी जान गवा दी है ऐसा ही मामला ऋषिकेश से आया है जहां बदरीनाथ हाईवे पर चार दोस्तों ने सेल्फी का आनंद लेते हुए एक दोस्त को गवा दिया
मिलि जानकारी आज बदरीनाथ हाईवे पर झूले पुल से सेल्फी लेते हुए एक युवक नीचे नदी में गिर गया जिसकी सूचना थाना मुनिकीरेती को दी गई वहीं पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवक की तलाश की लेकिन पानी के भाव तेज होने कारण युवक का कहीं पता नहीं चला थाना पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद पता चला कि वह अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।