उत्तराखंड, हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

0
8

हरिद्वार,ईडी प्रवर्त्तन निदेशालय की तारीख भुगत रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष को सम्बोधित पत्र में लक्ष्मी राणा ने कहा कि कठिन समय में कांग्रेस पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया। वे 27 साल से कांग्रेस से जुड़ी थी।

मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मी राणा साल 1998 में कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. इस दौरान वह ब्लॉक प्रमुख से लेकर रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. फिलहाल उनके द्वारा खुद को कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री बताया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें इस मुसीबत की घड़ी में कोई भी समर्थन नहीं दिया गया. जबकि राजनीतिक द्वेष के कारण उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के साथ रहने का कोई भी कारण नहीं रह गया है. इसीलिए वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे रही है. एक तरफ कांग्रेस से मनीष खंडूड़ी ने गुड बाय कहा, तो दूसरी तरफ अब पार्टी की नेता लक्ष्मी राणा के भी इस्तीफा देने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here