उत्तराखंड, होमस्टे और विदेशी पर्यटकों के बीच विवाद जमकर मारपीट

0
10

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत पर्यटन स्थल चोपता में स्थित बंकर हाउस होमस्टे में विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने होमस्टे मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना ऊखीमठ क्षेत्रांतर्गत चोपता पर्यटक स्थल में स्थित बंकर हाउस होमस्टे में अरविंद दास निवासी झारखंड के माध्यम से स्लोवाक रिपब्लिक, रिपब्लिक माल्टा, इटली के 12 विदेशी नागरिक, तीन भारतीय सहित 15 लोग 17 अक्तूबर से मेक माय ट्रिप ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आकर रुके हुए थे।

पुलिस के अनुसार, ऊखीमठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बंकर हाउस होमस्टे में झारखंड निवासी अरविंद दास के माध्यम से स्लोवाक रिपब्लिक, माल्टा और इटली से आए 12 विदेशी पर्यटक और 3 भारतीय नागरिक 17 अक्टूबर से ठहरे हुए थे। यह बुकिंग मेक माय ट्रिप के जरिए की गई थी।मंगलवार को चेकआउट के दौरान होमस्टे मालिक राकेश तनेजा ने गाइड संदीप कुमार और अरविंद दास से 17 अक्टूबर से ठहरने और खाने का 10,000 रुपये का भुगतान मांगा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई।विवाद बढ़ने पर विदेशी पर्यटक अपने वाहन से गोपेश्वर के मंडल क्षेत्र की ओर चले गए। ट्रैवल एजेंट संदीप कुमार ने वहां पहुंचकर पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होमस्टे मालिक ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि वाहन के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे दो विदेशी महिला पर्यटकों को कांच के टुकड़े लगने से खरोंचें आईं।संदीप कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे नकद पैसे और कुछ कीमती सामान भी छीना गया।सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की गई। पुलिस ने उन्हें गोपेश्वर से मंडल होते हुए ऊखीमठ वापस भेजा।पुलिस अधिकारी विपिन त्यागी ने बताया कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here