उत्तराखण्ड:कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा

0
151

कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गयी है कई मामलो पर हूई चर्च 15बिन्दुओ पर चर्चा हुई है 14पर लगी मोहर वही एक मामले में केमेटि बनाई है प्रवासियों को लेकर चर्च हुई है वही हाईकोर्ट के निर्देशो को लेकर भी बात हुई है

हाल ही में हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिये है की जो प्रवासी बाहर से आ रहे है उनको सीमा पर ही रोकर क्वारटीन करा जाऐ लेकिन ऐसा करना मुश्किल है इस बात लेकर सरकार ने हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है दरसल उतराखंड में 5लाख आदमी आने है ऐसे में सभी को सीमा के बाहर क्वारटीन करना मुश्किल है

कैबिनेट की बैठक में उधोगों को राहत देने के लिऐ सब कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया इस कमेटी की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री हरक सिहं रावत करेगे

15वे वित्त आयोग के द्वारा 852 करोड़ रुपए जारी किये गये
छावनी बोर्ड निकाय को भी मिलेगे 15वित्त आयोग का बजट निकायों के बजट में से 3.54का बजट छावनी निकाय को मिलेगा

त्रिस्तरीय पंचायतो में भी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायतऔर जिला पंचायत को भी 15वे वित्त आयोग का बजट आवंटित होगा ग्राम प्रधान को मिलेगा 15वित्त आयोग से 75%का बजट क्षेत्र पंचायत को मिलेगा 10%और जिला पंचायत को 15%बजट

उत्तराखण्ड चकबंदी एक्ट की नियमवाली की सन्तुप्ति को कैबिनेट ने दी मंजूरी

लॉक डाउन में शराब की दुकाने बन्द रहने के कारण एमडीडी माफ कैबिनेट ने मार्च के महीने 34करोड़ एमडीडी माफ करने का निर्णय लिया गया वही अप्रेल के महीने me195करोड़ रुपए किए माफ

मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी

बीज खरीदने के लिये तीन राज्यो सरकार 3संस्थाओ को मंजूरी दी

वन विभाग में वन्यजीव अपराध अधिनियम के तहत 14 पदो को मंजूरी

बिना अनुपस्थितति के 5साल के अनुपस्थित रहने वाले डाक्टर को माना जायेगा बर्खास्त

श्रम सुधार के तहत बोनस में किया गया बदलाव

पल्यूशन सर्टिफिकेट की मियाद एक साल बढ़ाई गयी

शराब पिलाने वाले बार में 3महीन तक रियायत दी गयी

इंडस्ट्री को लेकर कैबिनेट का फैसला 31मार्च 2021 तक बोनस दे सकती है पहले 2020तक देना था

जिला सूचना अधिकारी पद के लिये हिंदी की अनिवारयता खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here