उत्तराखण्ड मे आज फूटा करोनो बम मिले 1637 नए मरीज

0
125

उत्तराखंड मे करोनो से हर रोज मरीजो कि सँख्या बढ़ती जा रही है कभी 500-800तक मरीज रोज आ रहे जिसका डर था वोही हुआ शहर से गाँव तक पहुंच ही गया करोनो जिसके कारण मरीज बढ़ रहे है नही थम राहा मरीजो और मरने वालो का आंकड़ा इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 31973हो गई है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 1637 संक्रमित मरीज हुए है। जो अभीतक कोरोना की सबसे बड़ी मार है।  वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 1009 मरीज ठीक होने के साथ ही 21040 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है।  जबकि एक्टिव केस कुल 10397 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 16 ,बागेश्वर 13 ,चमोली 07 , चम्पावत 32 ,देहरादून 623 ,हरिद्वार 318 ,नैनीताल 211 ,पौड़ी 57 , पिथौररागढ़ 34 ,रुद्रप्रयाग 12   ,टिहरी 27 , ऊधमसिंह नगर 240 और उत्तरकाशी में 47 मरीज  मिले है। वही अभी तक 414 लोगो की मौत हो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here