उत्तराखंड मे करोनो से हर रोज मरीजो कि सँख्या बढ़ती जा रही है कभी 500-800तक मरीज रोज आ रहे जिसका डर था वोही हुआ शहर से गाँव तक पहुंच ही गया करोनो जिसके कारण मरीज बढ़ रहे है नही थम राहा मरीजो और मरने वालो का आंकड़ा इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 31973हो गई है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 1637 संक्रमित मरीज हुए है। जो अभीतक कोरोना की सबसे बड़ी मार है। वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 1009 मरीज ठीक होने के साथ ही 21040 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 10397 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 16 ,बागेश्वर 13 ,चमोली 07 , चम्पावत 32 ,देहरादून 623 ,हरिद्वार 318 ,नैनीताल 211 ,पौड़ी 57 , पिथौररागढ़ 34 ,रुद्रप्रयाग 12 ,टिहरी 27 , ऊधमसिंह नगर 240 और उत्तरकाशी में 47 मरीज मिले है। वही अभी तक 414 लोगो की मौत हो
 
            













