पौड़ी से खबर आ रही है क्वारटीन सेंटर में युवक ने फांसी लागा कर खुदखुशी कर ली युवक द्वारिका खाल का रहने वाला था और कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर से पौडी आया था खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
मिलि जानकारी के अनुसार मृतकद्वारिकाखाल ब्लाक के प्रधान का भाई था और बीते दिन मुजफ्फरनगर से वापस अपने गाँव में आया था और आते ही उसको क्वारटीन कर दिया था अभी मौत का कारण पता नही चला पुलिस जांच कर रही है किस कारण संदीप ने खुदखुशी की