हरिद्वार, उत्तराखंड में डेढ़ साल के अंदर अब तक कई परीक्षाओं में धांधली हो चुकी है वही आज पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले और एई-जेई परीक्षा देने वाले 56 अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों की सूची अपनी आफिशियल वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। अब इन अभ्यर्थियों को ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है जिसका जबाव नकल में संलिप्त इन अभ्यर्थियों को 15 दिन के भीतर देने को कहा गया है। इनमें पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के 44 जबकि संयुक्त कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा के 12 उन अभ्यर्थियों के नाम है जो नकल में संलिप्त पाए गए हैं। इनके नामों की सूची आयोग को एसटीएफ की ओर से उपलब्ध कराई गई है।