हरिद्वार, उत्तराखंड में हिमपात शुरू हो गया है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग उत्तराखंड की वादियों में घूमने आते हैं वही आज सहारनपुर निवासी आर्यन मलिक पुत्र सतेंद्र मलिक निवासी हकीकत नगर सहारनपुर, मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के समीप मारुति स्विफ्ट कार संख्या यूके 08 एक्स 3677 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है गाड़ी में 3 लोग सवार थे
मिलि जानकारी अनुसार आज शुक्रवार सुबह मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के समीप शुक्रवार की सुबह मारुति स्विफ्ट कार संख्या यूके 08 एक्स 3677 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन युवक सवार थे जो कई घंटे कार में फंसे रहे। मसूरी पुलिस ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से गाड़ी में से तीनों युवकों को बाहर निकाला और देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में आर्यन मलिक पुत्र सतेंद्र मलिक निवासी हकीकत नगर सहारनपुर, यश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सहारनपुर तथा करण नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी निवासी ऋषिकेश शामिल हैं।