उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन सीएम योगी आदित्यनाथ किया ऐलान

0
162

हरिद्वार, उत्तउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथआज मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की जिसमे ये फैसला लिया गया कि करोनो कि चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेस में शुक्रवार रात्रि 9बजे से सोमवार सुबह के 6बजे तक लॉक डाउन रहेगा

मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच जिलों में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे, जिसके खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. साथ ही एक न्याय मित्र को नियुक्त किया है जो दो हफ्ते में सरकार के दावे और हाई कोर्ट की टिप्पणी पर अपना रिपोर्ट सौंपेगी. अब इस मामले की सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी.आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की. साथ ही उन्होंने नाइट कर्फ्यू को पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वीकली लॉकडाउन में भीड़-भाड़ वाले तमाम जगहें बंद रहेंगी. दोनों दिन सैनिटाइजेशन का काम होगा.लॉकडाउन के दौरान सभी साप्ताहिक बाज़ार और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम होगा, लेकिन आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी. इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here