हरिद्वार, मंगलवार को दिन दहाड़े दो युवकों ने सरेआम टेलर की गला रेत कर हत्या कर दी कुछ दिन पहले टेलर ने नूपुर शर्मा के समर्थन मे सोसल मीडिया पर पोस्ट वायरल किया था
मिली जानकारी अनुसार कन्हैयालाल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में वाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिससे खफा हुए मोहम्मद रियाद और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने तलवार से गला रेतकर सरेआम दिनदाहड़े कन्हैयालाल की हत्या कर दी। बता दें कि उदयपुर के धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है, जहां हत्यारे कपड़े के नाप देने के बहाने गए थे और कपड़े का नाप लेने के दौरान उनकी हत्या हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र मे डर का माहौल बन गया है ऐसे में एक बार फिर से गहलोत सरकार कानून-व्यवस्था के मसले को लेकर सवालिया कठघरे में आ चुकी है।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। हाथीपोल, धानमंडी, घंटाघर तथा सूरजपोल के अलावा पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके बावजूद खेरवाड़ा से मेवाड़ भील कोर की कंपनी को उदयपुर बुलाया गया है। उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
हमलवार आगे पीएम मोदी की गर्दन काटने और नूपुर शर्मा को धमकी देते हुए कहता है, ”ये नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएँगे हम, इंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूँ कि यह छुरा तेरी गर्दन तक भी जरूर पहुँचेगा। और उस कुति** तक भी पहुँचेगा। उदयपुर वालों नारा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा। दुआओं में याद रखना।”