ऋषिकेश, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी

0
21

हरिद्वार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है वही हर रोज विपक्ष लगातार भाजपा को घेरता नजर आ रहा है प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी ब धर्मवीर प्रजापति के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने दोनों के खिलाफ क्रॉस केस में मुकदमा दर्ज किया था

मिलि जानकारी अनुसार 2 मई को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी शिवाजी नगर के साथ विवाद हो गया था इस विवाद में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षा में लगे गार्ड पीआरओ ने मिलकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष दल ने कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग की

शिवाजी नगर स्थित सुरेंद्र सिंह नेगी के घर से रविवार को स्थानीय नागरिकों और आंदोलनकारी संगठनों के सदस्यों ने जुलूस निकालकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए नागरिकों ने घाट चौराहा पर सांकेतिक जाम भी लगाया। बाजार में जुलूस निकालने के बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में भी प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोग का कहना है कि सुरेंद्र सिंह नेगी को अवैध हिरासत में रखा गया। इस दौरान उनका जो मूल शिकायत पत्र था उसकी जगह दूसरा शिकायत पत्र तैयार कराया गया। गुस्साए लोग का कहना था कि इस मामले में वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री और उनका गनर व दूसरा सुरक्षाकर्मी सहित कई लोग सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ मारपीट कर रहे हैं।

प्रदर्शन में संजय सिलस्वाल, जसवंत रावत, सिद्धार्थ त्रिपाठी, विवेक जैन, अरविंद हटवाल, चंद्र भूषण शर्मा, प्रदीप नेगी, भरत नेगी, सूरज कुकरेती, राजेंद्र गैरोला, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, दमयंती नेगी, राजुली नेगी, कांति देवी, जस्सी नेगी, मनवर सिंह नेगी, गुड्डू रावत, प्रमिला रावत, सुशील कुलियाल, राधा सेमवाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here