हरिद्वार, हमलावरों के हौसले बुलंद नहीं रहा कानून का डर अभी कुछ दिन पहले रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष और बसपा नेता योगेश कुमार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई वही वह अस्पताल में भर्ती है वही आज फिर अजमेर दरगाह में प्राचीन संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में हमला हुआ है। जिसमें कारण उनके कान पर काफी चोट आई उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है
गुप्ता की कार ऋषिकेश हाईवे से गुजर रही थी तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक उनके वाहन के पास आए। दोनों ने अचानक झगड़ा शुरू कर दिया और उन्हें कार से नीचे खींचने की कोशिश की। जब परिवार ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपियों ने जबरदस्ती गुप्ता को बाहर निकालकर उन पर हमला कर दिया। हमले में विष्णु गुप्ता के कान के पास गंभीर चोट आई है, जिस पर चार टांके लगाए गए हैं। सिर में भी सूजन बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए
विष्णु गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार इस घटना से काफी भयभीत है। फिलहाल वे चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं।

















