ऑडिटोरियम में 9 बी भूतपूर्व सैनिकों की रैली का हुआ समापन ।

0
68

भरतपुर 14 जनवरी आज भरतपुर में एक्स सर्विसमैन रैली का आयोजन हुआ । मीडिया प्रभारी विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि रैली में मेजर अभय निगम ने मंच का संचालन किया । डिप्टी कमांडर कर्नल कमल गौतम 786 ब्रिगेड की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कर्नल केवीएस ठेनुआ ने भरतपुर और डीग के पूर्व सैनिकों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सीएसडी, ईसीएचएस और अन्य समस्याओं को सामने रखते हुए 3 या 6 महीने में ऐसे कार्यक्रम करने का अनुरोध डिप्टी कमांडर से किया । सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने सैनिक कल्याण बोर्ड के द्वारा होने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला और पूर्व सैनिकों को उसका स्टेप वाय स्टेप कार्य करने का तरीका समझाया ईसीएचएस अधिकारी कर्नल विजय सिंह ने ईसीएचएस के बारे में बताया और भविष्य में ईसीएचएस में हो रहे बदलाव के बारे में समझाया और बताया कि शीघ्र ही डाक्टर से परामर्श घर पर होगा और दवाएं भी घर बैठे प्राप्त कर पाओगे साथ ही ऑन लाइन ईसीएचएस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया और केंद्र सरकार की सेहत योजना पर प्रकाश डाला ।

रैली में भरतपुर और डीग जिले की सभी तहसीलों से तहसील अध्यक्षों की अगुवाई में सैन्य वाहनों से पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । और अपने पेंशन और रिकॉर्ड से संबंधित जो भी समस्याएं थी उनका निराकरण करने के लिए उनकी समस्याओं को बने हुए काउंटरों पर नोट कराया कार्यक्रम में राजपूत रेजीमेंट सेंटर और जाट रेजीमेंट सेंटर से आए हुए बाबुओं ने समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए अपने रिकॉर्ड ऑफिस के लिए लिखकर रिपोर्ट बनाई और बाबुओं ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । स्पर्श पेंशन के काउंटर पर स्पर्श से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया । बैंक की तरफ से भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्सिस बैंक आइसीआइसीआइ बैंक एचडीएफसी बैंक केनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने पूर्व सैनिकों को खाते से संबंधित समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया ।
इस मौके पर कर्नल तुषार मेनन, कर्नल विनम्र बंसल, कैप्टेन बच्चू सिंह कैप्टेन धर्मवीर, कैप्टेन अतर सिंह लेफ्टिनेंट साहब सिंह, सूबेदार मेजर अनेंद्र सिंह, सूबेदार विजेंद्र, सूबेदार ईश्वर सिंह, हवलदार दिनेश चंद शर्मा हवलदार सुरेंद्र सिंह, हवलदार कालीचरण, हवलदार रविन्द्र सिंह, हवलदार बलराम कांवर, हवलदार शिशुपाल, हवलदार जगदीश, एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here