कनखल पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया

0
26

हरिद्वार।कनखल क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान और दोपहिया वाहन बरामद हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले लक्सर मार्ग डीलाइट पर और पायलट बाबा आश्रम मे हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया डीलाइट मोटर वर्क्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वर्कशॉप स्वामी सरबजीत सिंह निवासी निर्मला छावनी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करया था। वहीं महामंडलेश्वर पायलट बाबा के आश्रम में घुसकर भी दानपात्र एवं मंदिर से दीये चोरी कर लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हुई थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि एक ही व्यक्ति ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी अंश भीम पुत्र रघुवीर सिंह निवासी इंद्राबस्ती की झोपड़ी से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है। बताया कि आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की गई, जिसे उसने चुराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here