किसानो का भारत बंद आज दिल्ली के मेट्रो स्टेशन बंद

0
39

हरिद्वार, तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आयोजन किया है। इस बीच सुबह से ही प्रदर्शनकारियों के जुटने और जाम लगाने के चलते दिल्ली-यूपी को जोड़ने का गाजीपुर बॉर्डर बंद हो गया है। इसके अलावा दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर भी जाम है वही देश के कई हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है

मिली जानकरी के अनुसार नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठनों का भारत बंद है. 12 घंटे के इस भारत बंद के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे दिल्ली के खुले वैकल्पिक रास्ते बंद रहेंगे. किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर भारत बंद का एलान किया गया है. किसानों की ओर से प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने की अपील की गई है कृषि कानूनों के खिलाफ़ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. हरियाणा में तमाम बड़ी सड़कों पर किसानों ने सुबह से ही अपने ट्रैक्टर खड़ी करके जगह-जगह पर जाम लगा दिया है तो वहीं पंजाब में भी दिन निकलते ही किसानों ने तमाम छोटे बड़े रास्तों और हाइवे को बंद कर दिया है. मोहाली में पुलिस ने भी कई जगह पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफ़िक को डायवर्ट करने की कोशिश की है क्योंकि वहीं किसान धरने पर बैठ गए हैं

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान पहले कृषि कानून लाए गए, लेकिन अब सरकार एक साजिश के तहत किसानों को परेशान करने की कोशिश कर रही है कि एफसीआई किसानों से जमीन के कागजात मांग रही है. गेहूं की अदायगी सीधे किसानों के अकाउंट में आएगी, जिससे यह आढ़तियों और किसानों के बीच फुट डालने की कोशिश हैं, जिसमे सरकार सफल नहीं होगी. पंजाब सरकार के द्वारा पहले 1 अप्रैल को गेहूं की खरीद किए जाने का ऐलान किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here