कोटद्वार मे बांग्लादेशी गिरफ्तार पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

0
7

हरिद्वार, उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है कोटद्वार से बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पुलिस जांच पड़ताल मे लगी हुई है गणतंत्र दिवस के पहले बड़ी कामयाबी स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) टीम ने उसे कोतवाली लाकर पुलिस को सौंप दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बृहस्पतिवार शाम को ही हरिद्वार-लालढांग होते हुए कोटद्वार पहुंचा था। भाबर के दुर्गापुरी क्षेत्र से गुरुवार देर रात एक बांग्लादेशी नागरिग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नागरिक का नाम मारूफ(43) बताया जा रहा है। पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है।

एलआईयू इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद चमोली ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बृहस्पतिवार शाम को मतदान ड्यूटी में सूचना संकलन, शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी चेकिंग के लिए वह आरक्षी सुनील कठैत एवं आरक्षी अनुज कुमार के साथ क्षेत्र में रवाना हुए। इस दौरान उन्हें भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी चौराहे में एसबीआई के नजदीक युवक दिखाई दिया। वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने पर टीम ने उससे पूछताछ की, जिस पर उसकी भाषा हिंदी से अलग थी, जो उनकी समझ में नहीं आई। पूछताछ करने पर व्यक्ति बांग्ला भाषा में जवाब दे रहा था और थोड़ी बहुत हिंदी भाषा समझ रहा था।

हिंदी भाषा में पूछने पर उसने स्वयं को बांग्लादेशी बताया। टीम ने युवक से पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। युवक ने स्वयं को अनपढ़ बताया और मजदूरी करने के लिए कोटद्वार में आना बताया। पूछताछ से व्यक्ति बांग्लादेशी और उसकी नागरिकता संदिग्ध प्रतीत होने पर टीम उसे पकड़कर थाने ले आई। कोतवाली में पूछताछ के दौरान युवक ने स्वयं को बांग्लादेश का नागरिक बताते हुए अपनी पहचान फारूख हसन (43) पुत्र नियाकत अली निवासी जाधवपुर, जिला चुआडांगा, बांग्लादेश बताई।

आरोपी ने बताया कि वह बेनापोल बाॅर्डर को अवैध रूप से पार कर भारत आया है और वह मजदूरी की तलाश में बृहस्पतिवार शाम को हरिद्वार लालढांग होते हुए कोटद्वार पहुंचा। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारत में बिना पासपोर्ट, वीजा के अवैध रूप से प्रवेश करने, भारत में अवैध रूप से निवास करने के मामले में उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 व पासपोर्ट इंट्री इन टू इंडिया एक्ट 1920 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here