रुड़की, महापौर पर 25लाख की रिश्वत मागने का आरोप

0
18

हरिद्वार,रुड़की मेयर गौरव गोयल भी अब लगातार चर्चा में चल रहे हैं आए दिन कोई न कोई विवाद मे उनका नाम हमेशा आगे आता रहता है आज भी 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है सिविल लाइन कोतवाली में मैहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है

मिली जानकरी अनुसार राजपूतान रुड़की निवासी सुबोध कुमार ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मथुरादास एवं ओमप्रकाश के नाम पर तीन लीज संपत्ति है। तीस-तीस साल बाद इनका नवीनीकरण होता आया है। उन्होंने लीज के नवीनीकरण के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया था। नगर निगम की ओर से नवीनीकरण ना करने पर उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिस पर 13 दिसंबर 2021 को उच्च न्यायालय ने दो माह के अंदर नगर निगम की बैठक बुलाकर इसका निस्तारण करने के आदेश दिए थे।जिसके बाद वह 20दिसम्बर को मेयर से मिले थे इसके बाद महापौर ने ने कहा कि ₹25लाख रुपय देने पर ही इसका नवीनीकरण किया जाएगा उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया इसके बाद 8 जनवरी को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है उसमें कोई निर्णय नहीं निकला नौ जनवरी 2022 को भी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह लेनदेन की बात कह रहे हैं भाई इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here